January 16, 2026

सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत उलखर मे साईकल वितरण किया गया..

IMG-20251119-WA0002.jpg

सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार ने “सरस्वती साइकिल आपूर्ति योजना (निःशुल्क)” नामक एक प्रोत्साहन योजना तैयार की है, जिसे 2004-05 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर 14-18 आयु वर्ग की बालिकाओं के नामांकन को बढ़ावा देना और स्कूल छोड़ने की दर को कम करना है।


सरस्वती साइकिल योजना के तहत ग्राम पंचायत उलखर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि सम्माननीय संजय भूषण पांडे जिला पंचायत अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि हरि शंकर निराला मंडलअध्यक्ष कोसीर मंडल सारंगढ़ शिवम चंद्रा महामंत्री कोशर मंडल सारंगढ़ राजू निषाद प्रबंध करनी समिति अध्यक्ष प्रचारिया जी और  स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया

सारंगढ़ से कमलेश कुर्रे की रिपोर्ट

Letest Posts