January 16, 2026

पत्रकारिता के योद्धा से छालीवुड के सितारे तक,महासमुंद के रेखराज साहू की ‘हाय पईसा’ से धमाकेदार डेब्यू..!

IMG-20251204-WA0005-550x767.webp

लाफिन खुर्द का रेखराज साहू ‘हाय पईसा’ में एडिशनल SP के भूमिका नजर आएंगे।

महासमुंद / 04 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ के दिल में बसा महासमुंद जिला और जिले के पश्चिम तट पर बसा एक छोटा सा गाँव है – लाफिन खुर्द जो कि,जिले से मात्र 8 किलोमीटर दूर है । खेतों के बीच बसा ये गाँव कल सुबह से पूरे प्रदेश की ज़ुबान पर होगा। क्योंकि इसी गाँव के एक सामान्य मध्यम वर्गी परिवार में जन्मा किसान का बेटा, पत्रकारिता का बेताज बादशाह रेखराज साहू कल 5 दिसंबर को छत्तीसगढ़ी सुपरहिट फिल्म ‘हाय पईसा’ में एडिशनल SP की वर्दी में पहन थिएटर मे नजर आएंगे।

2015-16 में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर से की डिग्री
2017 में टीवी की दुनिया में धमाकेदार एंट्री । 2018 से ‘खबर छत्तीसगढ़’ न्यूज़ चैनल के संपादक तक।

            पहले ही दिल जीत चुके हैं कैमरे के सामने में

जब पूरा देश कोरोना से डर रहा था, तब रेखराज ने बनाई डॉक्यूमेंट्री ‘करोना के जंग’ – लोगों को हिम्मत दी, जागरूक किया।
फिर पर्यावरण के लिए बनाई फिल्म ‘पेड़ बर झगड़ा’ – खुद हीरो बने, खुद डायलॉग मारे, और दर्शकों का दिल जीत लिया।
अब तीसरा धमाका – ‘हाय पईसा’ में एडिशनल SP का रोल! वर्दी में, स्टार्च लगी शर्ट, कंधे पर स्टार और आँखों में वो तेज जो अपराधी देखकर काँप जाएँ!

5 दिसंबर – दो फिल्में, एक ही दिन, लेकिन छत्तीसगढ़ का दिल सिर्फ ‘हाय पईसा’ पर!

बॉलीवुड वाले अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन हमारा अपना रेखराज साहू छत्तीसगढ़ी अंदाज में पूरे प्रदेश के थिएटर में दिखने वाले है।
फिल्म में हंसी भी है, रोमांच भी है, छत्तीसगढ़ी संस्कृति भी है और सबसे ऊपर है।

रेखराज साहू ने कहा –
“पत्रकारिता ने मुझे सच बोलना सिखाया, अब सिनेमा के जरिए उस सच को छत्तीसगढ़ के हर घर तक पहुँचाऊंगा। ये सिर्फ मेरा डेब्यू नहीं, मेरे गाँव लाफिन खुर्द का, मेरे जिला महासमुंद का और पूरे छत्तीसगढ़ का गर्व है!”
तो तैयार हो जाइए भाई लोग!
कल 5 दिसंबर को थिएटर पहुँचिए, टिकट कटाइए और जोर से चिल्लाइए – हाय पईसा।

Letest Posts