January 16, 2026

PSC टॉपर देवेश प्रसाद की ओपी चौधरी से मुलाकात, AI आधारित अध्ययन की मंत्री ने की सराहना

5031532-untitled-16-copy.webp

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले देवेश प्रसाद साहू ने शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से उनके रायपुर स्थित निवास में सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मंत्री चौधरी ने देवेश को उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वित्त मंत्री ने देवेश द्वारा तैयारी के दौरान अपनाई गई आधुनिक अध्ययन विधियों की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि नोट्स तैयार करने और सरकारी रिपोर्टों के विश्लेषण के लिए AI तकनीक का प्रभावी उपयोग किया जाना भविष्य के प्रशासनिक तंत्र की बदलती जरूरतों को दर्शाता है। उन्होंने इसे नया और प्रेरणादायी उदाहरण बताते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में टेक्नोलॉजी का संयमित और सार्थक उपयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।


मुलाकात के दौरान देवेश ने स्वीकार किया कि प्रशासनिक सेवाओं के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा उन्हें ओपी चौधरी से मिली। इस पर मंत्री ने कहा कि यदि उनकी कार्यशैली किसी युवा को प्रेरित कर सके, तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देवेश की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जिस पर न केवल परिवार बल्कि पूरा छत्तीसगढ़ गर्व महसूस कर रहा है।

ओपी चौधरी ने आशा व्यक्त की कि देवेश राज्य प्रशासन में अपने कार्यों से नई ऊर्जा, पारदर्शिता और नवाचार का संचार करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे तकनीकी उन्नति, सामाजिक समरसता और सुशासन के मूल सिद्धांतों पर काम करते हुए आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएँगे। देवेश प्रसाद साहू की यह उपलब्धि प्रदेश के उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन के साथ सफलता प्राप्त करना चाहते हैं।

Letest Posts