January 16, 2026

समाज के उल्लेखनीय कार्य के लिए सारंगढ़ अंचल के शिक्षक और सामाजिक कार्यकरता होंगे सम्मानित

Screenshot_20251121-071924.Facebook.jpg

सारंगढ़ । रायपुर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वक्त मंच के तत्वधान में विभूति अलंकरण अवॉर्ड सम्मान समारोह का होगा आयोजन रविवार 23 नवंबर को रायपुर शहर के वृंदावन हॉल में आयोजित होने जा रही हैं । इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा वक्त मंच पिछले 30वर्षों अधिक समय से सामाजिक कार्य कर रहे हैं ।

विभूति अलंकरण अवॉर्ड से सारंगढ़ अंचल के शिक्षक  , सामाजिक कार्यकरता होंगे रायपुर में सम्मानित जिसमे व्याख्याता रामेश्वर प्रसाद जांगड़े सामाजिक कार्यकर्ता भैरवनाथ जाटवरा , चंद्रभाग बंजारे व इंद्रजीत मनहर कार्यक्रम में शामिल होंगे ।

Letest Posts