January 16, 2026

शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव से मिले विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं कविता प्राण लहरें

FB_IMG_1760203535541-780x470.jpg

सारंगढ़– प्रदेश के शिक्षामंत्री गजेन्द्र यादव के आज सारंगढ़ आगमन पर

स्थानीय शासकीय विश्राम गृह में सारंगढ के लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत

जांगड़े एवं बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरें ने मंत्री जी से मुलाकात कर

क्षेत्र की आवश्यक विकास कार्यों एवं शिक्षा संबंधी समस्या के विषय में ज्ञापन पत्र सौंप कर और भी जनसमस्याओं के निराकरण की मांग किये हैं।

शिक्षामंत्री श्री यादव ने विधायक द्वय उत्तरी जांगड़े व कविता लहरें की मांगों को पूर्ण करनें आश्वस्त किये हैं।

Letest Posts