नगरपालिका सारंगढ़ में भारत माता चौक से नेगी तालाब तक सी.सी रोड निर्माण कार्य में अनियमितत्ता /हुआ कलेक्टर दफ़्तर में शिकायत।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – शिकायत के अनुसार / नगरपालिका सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 09 भारत माता चौक से नेगी तालाब तक लगभग 36 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्यकराया गया है, जो पूरी तरह से एस्टीमेट के विपरीत निर्माण कार्य कराया गया है। उपयंत्री की अनुपस्थिति एवं उपयंत्री और ठेकेदार दोनों की मिलीभगत के फायदा उठाकर ठेकेदार अशोक केजरीवाल ने अपनी मनमर्जी से सड़क निर्माण कराया है, जिससे सड़क गुणवत्ताहिन है। और सड़क निर्माण में जो तकनीकी प्रक्रियाएं अनिवार्य होती हैं, उन्हें भी पूरी तरह नज़रअंदाज किया गया है। न तो मोटर ग्रेडर की मदद से समतलीकरण किया गया, न ही ओएमसी (ऑप्टिमम मॉइश्चर कंटेंट) के अनुसार पानी डालकर कंपन पावर रोलर से रोलिंग की गई। निचली सतह (सब-बेस) के लिए ग्रेडिंग-3 की दानेदार सामग्री भी नहीं डाली गई। मिट्टी फ्लेम प्रक्रिया, जो सड़क की मजबूती का आधार होती है, उसे भी पूरी तरह टाल दिया गया है।
शिकायत कर्ता ने कलेक्टर से मांग किया है कि अनियमितता से भरा सीसी रोड निर्माण कार्य पर जांच कर उचित कार्यवाही किया जाय, जो जनहित के लिए सराहनीय रहेगा।
