January 16, 2026

पालक शिक्षक मेगा बैठक शासकीय हाई स्कूल पिण्डरी में सम्पन्न

सारँगढ – संजय कन्नौजे  जिला कलेक्टर सारंगढ़ विलाइगढ़ के निर्देशानुसार शासकीय हाई स्कूल पिण्डरी में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया इस तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  ओमप्रकाश कुर्रे  के द्वारा उपस्थित पालकगणों को व शिक्षक को स्वास्थ्य के बारे में जानकरी दिया गया और आयुष्मान कार्ड में छुटे हुआ बच्चों व पलको को बनाने हेतु बताया गया सिकलसेल टी बी कुष्ठ एवम मौसमी बीमारी के बारे में विस्तार से चर्च किया गया!

Letest Posts