पावन धारा सारंगढ़ बाबा गुरु घासीदास जयंती पर पहुंचे cm विष्णुदेवसाय
पावन धारा सारंगढ़ बाबा गुरु घासीदास जयंती पर पहुंचे cm विष्णुदेवसाय
सारंगढ़ से दीपक कोशले कि रिपोर्ट
मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीते दो वर्षों में अनुसूचित जाति समाज के विकास को नई गति मिली है। गिरौदपुरी धाम के सर्वांगीण विकास के लिए जैतखाम, मंदिर परिसर, अमृत कुंड, छाता पहाड़ तक सड़क, सीढ़ियों एवं प्रकाश व्यवस्था जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य प्रवेश द्वार से मंदिर तक शेड निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपये तथा अन्य विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने बताया कि भंडारपुरी धाम के विकास के लिए 17 करोड़ 11 लाख 22 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे वहां अधोसंरचना के कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति समाज के उत्थान हेतु प्रत्येक वर्ष पांच प्रतिभावान युवाओं को पायलट प्रशिक्षण के लिए 15-15 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज को देश और प्रदेश में सम्मान दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। देश के सर्वोच्च पद पर अनुसूचित जाति समाज के प्रतिनिधित्व से समाज का आत्मविश्वास और स्वाभिमान बढ़ा है। छत्तीसगढ़ में भी समाज के प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को आत्मसात करते हुए सभी समाज आपसी भाईचारे, एकता और समरसता के साथ आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार के भ्रम या भेदभाव से दूर रहकर “मनखे-मनखे एक समान” के विचार को व्यवहार में उतारें।

अंत में उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सतनामी समाज सहित सर्व समाज का तीव्र गति से विकास होगा और बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर आधारित एक समरस, समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा।
राजस्व मंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, बाबा गुरु घासीदास जी के सन्देश को आत्मसात करने की जरूरत है। पिछली बार सीएम ने सारंगढ़ को 50 करोड़ का सौगात दिया था। पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं प्रदेश के सभी उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं।
