January 16, 2026

छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी चोर गिरफ्तार, बस्तर पुलिस ने किया खुलासा

5001389-untitled-19-copy.webp

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ऐसे घरों को निशाना बनाते थे, जिनमें CCTV कैमरे नहीं लगे होते थे। जिन घरों में कैमरे लगे रहते, वहां से DVR निकालकर उसे नदी या तालाब में फेंक देते थे, ताकि सबूत न मिल सके और वे पकड़े न जाएं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के नाम आबुर शेख और बबलू चंद्र दास हैं, जो बांग्लादेश के रहने वाले हैं। दोनों अवैध तरीके से भारत में घुसे थे और करीब एक साल से ओडिशा में रह रहे थे। उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए थे और वहीं से आकर जगदलपुर में चोरी की वारदातें अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद की है। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों के पास फर्जी वोटर ID कार्ड थे, लेकिन इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में बस्तर, परपा, कोतवाली और बोधघाट थाना क्षेत्रों के सनसिटी, धरमपुरा, महावीर नगर, कंगोली और नाईकगुड़ा इलाके में लगातार चोरी हुई थी। इन सभी जगहों पर चोरी करने का तरीका एक जैसा था। पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग इलाकों के संबंधित थानों में FIR दर्ज की है।

इसके बाद SP शलभ सिन्हा के निर्देश पर साइबर सेल समेत पुलिस की एक टीम तैयार की गई। टीम चोरों की तलाश में जुट गई। इन थाना क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरे खंगाले गए। CCTV कैमरे, साइबर सेल तकनीक और मुखबिर से पुलिस को इनकी पहचान मिली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि चोर ओडिशा के कोरापुट जिले के सासाहांडी के रहने वाले हैं। इनमें से एक को जगदलपुर के आड़ावाल से हिरासत में लिया गया। इसके बाद बस्तर पुलिस ने ओडिशा पुलिस के सहयोग से उनके ठिकाने पर दबिश दी। वहां से दूसरे युवक को पकड़ लिया। आरोपियों से पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आबुर शेख उर्फ बाबू शेख उर्फ शेख समीर और बबलू चंद्र दास बताया। ये दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन्होंने फर्जी तरीके से भारतीय वोटर ID कार्ड बना लिया था।

Letest Posts