615 बोरी अवैध धान जप्त,,, खरीदी से पहले कार्यवाही शुरू
सारंगढ़ आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो जाएगा लेकिन खरीदी शुरू होने से पहले धान कोचिए सक्रिय हो चुके है और धान की खरीदी बिक्री शुरू कर दी है अवैध धान परिवहन को रोकने अब विभाग भी नजर बनाए हुए है और खरीदी से पहले ही सैकड़ों बोरी धान जप्त किया गया आपको बता दे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अलग अलग जगहों पर मंडी के अधिकारियों ने कार्यवाही की है जिसमें जहां अवैध धान भंडारण पर कार्यवाही किया गया है जिसमें 615 बोरी अवैध धान किया गया जप्त टीम ने तीन अलग-अलग जगह पर छापामारा और कार्यवाही की मंडी अधिनियम के तहत पाए धान को जप्त किया गया है

बताया जा रहा की उलखर, कुधरी और सोनबला गांव में अधिकारियों ने दबिश दी और कार्यवाही किया फिलहाल अभी धान खरीदी शुरू नहीं हुआ है लेकिन विभाग शुरुवाती दिनों में ही एक्शन मोड पर नजर आ रही है वहीं अगर सारंगढ़ की बात करे तो कोचियों का भंडार है जहां बिना लाइसेंस धारी कोचोय ज्यादा सक्रिय रहते है और शासन को बिना किसी शुल्क पटाए लाखों का चुना हर साल लगाते है अगर विभाग अभी से कड़ाई करता है तो गुजरे साल से कही गुना ज्यादा राजस्व वसूल सकता है
