January 16, 2026

कोशीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही महिला से 25लीटर शराब जप्त

img-20250818-wa04431222221283062349616.jpg

जिला सारंगढ बिलाईगढ के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय के द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा,नशीली दवाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश के परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय के दिशानिर्देश पर और अनु विभागीय पुलिस अधिकारी स्नेह साहु के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 18/08/25 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रक्सा में शराब रेड कार्यवाही किया गया जिसमें ग्राम रक्सा निवासी सरिता भारद्वाज पति निरंजन भारद्वाज के से 25 लीटर हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब अवैध रूप से बेचने की नियत से रखा था जिस पर आरोपी के कब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2), 59 आबकारी अधिनियम के तहत अप पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनीता बंजारे,प्र आर अंजना मिंज, प्र आर विरेंद्र सिंह ठाकुर, प्र आर मनिजर सिदार तथा आर धनसाय कुर्रे का विशेष योगदान रहा।


पेंशन धारी ध्यान दे जिसका जितनी उम्र उतना  ही ज्यादा पेंशन राशि छत्तीसगढ़ के इन पेंशनरो को मिलेगा अतिरिक्त पेंशन

Letest Posts