ढोंगी बाबा का खुल गया पोल, समाधान करने के एवज मे करते है मोटी कमाई…?
लोग हजारों लाखों खर्च कर लिए महराज के चक्कर मे लेकिन कोई समाधान नहीं…

पूरा मामला सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले सारंगढ़ विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत गोडम की है जहाँ पंडित अजय उपाध्याय महराज रहते है, जिनके द्वारा लोगों का पर्चा बनाया जाता है, और समाधान के नाम खाली अपना जेब भरा जाता है. पूजा पाठ के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, अपने जाल मे फसाया जा रहा है, अगर आप भी इस महराज के पास आना चाह रहें है, तो हो जाए सावधान आपके बारे मे तो पर्चे मे लिख देंगे की बेटा तुम यह इस चीज के लिए आए हो करके, लेकिन उनके द्वारा बोला जाएगा की तुम्हे इसके लिए ये पूजा करवानी पड़ेगी हवन करवाना पड़ेगा, और ठीक वहीँ आप इस अजय उपाध्याय महराज के झांसे मे आ जाओगे, और फिर पूजा करने के एवज मे आपसे मोटी कमाई की जाएगी, वहीँ एक ब्यक्ति ने बोला की मै अपने दो गाय गूम हो गया है उसके सम्बन्ध मे महाराज के पास गया था, और महाराज के द्वारा उनको बोला गया की आपका गुमा हुआ गाय आपको 1 सप्ताह के भीतर मिल जाएगा आप सारंगढ़ के आसपास गाँव मे भी ढूंडिये मिल जाएगा, फिर उनके द्वारा लगभग 1 महीने तक खोजते रहें लेकिन वह गाय नहीं, मिला जिसके बाद एक व्यक्ति है जो अपनी माता जी के तबियत ख़राब रहती है जिसको लेकर गया तो उनको बोला आपको पूजा पाठ हवन करवाना पड़ेगा, पूजा मे आपको 5100 सौ रुपए लगेगा, फिर उस व्यक्ति के द्वारा पूजा भी करवाया और 5100 रुपए भी दिया लेकिन जो अभी तक उनकी माता जी का तबियत ठीक नहीं हुआ, तो ऐसे महराजो से आप बचे और पैसा खर्चा न करें…?

जिला शिक्षा अधिकारी की बडी कार्यवाहियां कुछ प्राचार्यों,शिक्षकों को शो काज तो कुछ हुए निलम्बित
